लेखनी कहानी -06-Sep-2022... रिश्तों की बदलतीं तस्वीर..(25))
क्या हुआ... कैसे हुआ.... मुझे ये सब जानने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं रवि.... लेकिन शायद तुम्हे ये जानकर झटका लगेगा की शायद सलोनी प्रेग्नेंट हैं...।
व्हाट.... ये क्या बकवास कर रहीं हो तुम...।
बकवास नहीं कर रहीं हूँ जो सच हैं वो बता रहीं हूँ....।
क्या ये बात तुम्हें सलोनी ने बताई है..!
हाँ.... उसी ने बताया तभी तो मुझे पता चला.... वरना तुमने तो मुझे कुछ बताना भी जरूरी नहीं समझा...।
जान... तुम फिर से नाराज हो रहीं हो....।
तो ओर क्या करूँ रवि.... तुम ही बता दो...।
मुझे पहले ये बताओ इस शायद का मतलब क्या हैं...!
मतलब अभी उसने टेस्ट नहीं किया हैं...।
तो कुछ भी हो सकता हैं ना... और उससे भी बड़ी बात ये हैं की क्या गारंटी हैं वो मैं ही हूँ...।
रवि.... प्लीज.... तुम सलोनी के बारे में ऐसा नहीं बोल सकते... मैं बचपन से जानती हूँ उसे... वो ऐसी लड़की नहीं हैं...।
ओहह.... यानि तुम ये कहना चाहतीं हूँ मैं गलत हो सकता हूँ... वो नहीं....। ठीक हैं जान....अगर ऐसा ही हैं तो छोड़ दो मुझे...।
रवि.... प्लीज....अभी हमारे आपस में लड़ने से ज्यादा अच्छा हैं हम इस प्रोब्लेम का सोल्युशन निकाले...।
सोल्युशन कैसा जान... वो प्रेग्नेंट हैं या नहीं हैं.... मैं तो वैसे भी उससे शादी नहीं करने वाला...।
रवि बात को समझों वो बहुत टेंशन में हैं.... और मैं उसे ऐसे नहीं देख सकतीं...।
यार..... मुझे तो तुम्हारा ही समझ नहीं आ रहा.... तुमने उस वक्त मुझे रुकने को कहा .... जब मैंने तुम्हें बताया की मुझे उससे नहीं तुमसे अटैचमेंट हैं...। तुमने कहा सोचकर बताऊंगी.... फिर तुम उसे मिलाने लेकर आई... फिर ये सगाई भी मैने तेरे कहने पर की... तुने कहा सब कुछ सोच रखा हैं.... शादी से पहले अचानक मना कर देना... अब तुम उसकी टेंशन कर रहीं हो...। आखिर चल क्या रहा हैं तुम्हारे दिमाग में.... सच में तुम मुझे पसंद करतीं भी हो या नहीं...!
देखो रवि.... मुझे भी तुम पसंद हो.... ओर मैं भी तुमसे रिश्ता जोड़ना चाहतीं हूँ... लेकिन मेरा पहले प्लान ये था की मैं शादी से कुछ दिन पहले यहाँ से चलीं जाऊंगी अपने दूसरे घर.... फिर तुम वहाँ आ जाना और हम दोनों... लेकिन अभी अगर सलोनी प्रेग्नेंट हुई तो उसके पेरेंट्स कोई एक्शन ना ले... ये ही डर हैं....।
मुझे एक बात बताओ विनी... अगर सलोनी को यह बात अपने पेरेंट्स को बतानी होतीं तो वो तुमसे पहले उनसे कहतीं... ओर ऐसा ना हो अब वो इसे ही जरीया बना कर मुझे तुमसे दूर कर दे....। मैं तुमसे अलग नहीं रह सकता यार...। इसलिए मैं तो तुम्हें यहीं कहुंगा की उसकी छोड़ो ओर अपना सोचो.... वो अपने पेरेंट्स तक जाए.... इससे पहले तुम ही कुछ प्लान करो...।
हम्म शायद तुम सही कह रहे हो रवि.... मुझे लगता हैं हमें हमारे प्लान के हिसाब से ही चलना चाहिए...। सलोनी का जो होगा देख लेंगे उसके पेरेंट्स.. हम दोनों समय रहते यहाँ से कहीं दूर जाकर अपनी दुनिया बसा लेंगे... लेकिन तुमने अपने घर पर तो बात कर ली हैं ना...।
उसकी तुम टेंशन मत करो.... वो मेरे खिलाफ कभी नहीं जाएंगे...। अभी सलोनी को छोड़ो और ये बताओ.... तुम्हें इतना ही गुस्सा आता हैं या इससे ज्यादा भी आता हैं.....।
इससे ज्यादा भी आता हैं.... ये तो शुक्र मनाओ तुम यहाँ मेरे पास नहीं हो वरना अगर ऐसा कुछ करते ना तो तुम्हारा मुंह तोड़ देती...।
ओह हो.... मतलब मेरा पाला जंगली बिल्ली से पड़ा हैं.... यार फिर तो मुझे एक बार सोचना पड़ेगा.... इस बिल्ली को भगा कर ले जाऊँ या नहीं...।
ओ..... मिस्टर.....इस जंगली बिल्ली से पीछा छुड़ाना इतना आसान नहीं हैं...।
हाहाहाहा..... मुझे पीछा छुड़ाना भी नहीं हैं मेरी जान.... लव यू.... चल रखता हूँ अभी....।
हम्म.... बाय... टेक केयर... ।
क्या रवि और विनी का ये रिश्ता अपने प्लान के मुताबिक कामयाब हो पाएगा...।
क्या होगा जब सलोनी को पता चलेगा...!
जानते हैं अगले भाग में....।
Raziya bano
14-Oct-2022 08:51 PM
Nice
Reply
shweta soni
14-Oct-2022 03:19 PM
Very nice 👍
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
14-Oct-2022 09:40 AM
Achha likha hai 💐
Reply